Sunday, 9 June 2013

बच्चा



बड़ों को देखकर बड़ा होने से डरता है बच्चा
छोटा भले है वह मगर बड़ों से  वह है सच्चा

झूट की धरातल पर खड़े हैं उम्रदराज लोग
बच्चा यह समझता है अभी भी है वो कच्चा

बड़े का घर में रहते हुए  आता अगर  कोई
नहीं हैं झूट सुन उसे लगता नहीं है अच्छा

यहाँ छोटे बड़े का अंतर तो  जानते सभी हैं
बड़े क्यों झूट बोलते नहीं समझ पता बच्चा

रहन-सहन बड़ों का दिन-दिन बदलते देख
अब बनावटी माहौल में पल रहा है  बच्चा  

No comments:

Post a Comment