देश के लाखों लोगों का
खेल प्रेमियों का
प्रिय मनोरंजक खेल
आईपीएल
खेल देखकर
समझ जाते थे
कौन जीतेगा
वे न तो ज्योतिषी थे
और न ही खेल विशेषज्ञ
वर्षों पहले क्रिकेट खेल में
खेल फिक्सिंग
स्पॉट फिक्सिंग
की चर्चा थी आई
कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया
जनता ने उसे भुलाया
इस बार के आईपीएल में
पुनः सट्टेबाजी की बात
खेल प्रेमियों को लगा आघात
यह साफ हो गया
क्रिकेट के सट्टेबाजी हमाम में सब नंगे हैं
खेल ख़त्म हो गया
सट्टेबाजी पर खुलकर हो रही है
जोरदार बहस
कहीं ये न कर दे
खेल को ही तहस-नहस
सट्टेबाज अब किसपर सट्टा लगायेंगे
आईपीएल में देश के लाखों अधेड़
'चीयर लीडर्स' को मटकते कैसे देख पायेंगे
'नाइट पार्टीज' का क्या होगा
बड़े लोग अधिक पैसेवाले लोग
दीख रहें हैं परेशान
आम जनता का टूट गया अरमान
यह बात समझ में आ गई
लाखों कमाने के लिए
क्रिकेट खेल देखिए
एक ही रात में
मालामाल हो जाइएगा
मालामाल हो जाइएगा
अन्य खेलों में क्यों समय गंवाइएगा
काफी खर्च कर
अन्य काम छोड़कर
मात्र क्रिकेट खेल देखिए
रात भर जागकर आनंद उठाइए
दिन में भले ही कार्यालय में ऊंघते रहिए
आप भी सट्टा लगाइए
खूब धन कमाइए
खेल सौहार्द्य प्रेम और अपनापन का प्रतीक होता है
क्रिकेट खेल में यह तो भूल ही जाइए .
No comments:
Post a Comment