Monday, 10 February 2020

राष्ट्रीयता की भूख

दो जून रोटी के लिए
तड़पता यह पेट
नहीं चाहता अब
क्षुधा की पूर्ति
उसकी भूख
दहकते अग्नि की तरह
लील जाने को तैयार है
खड़े किए समाज मे
धर्म - जाति की दीवार
जिसने निर्मित किए हैं
रेत,
बालू
पत्थर,
ईंट के स्थान पर
वैमनस्यता,
लोलुपता,
सांप्रदायिकता और
हिंसक प्रवृतियों से
मैं भले भूखा हूँ
पर जीवित रहूँगा
तबतक
जबतक
राष्ट्रप्रेम का,
देशभक्ति का,
रक्षाहेतु
शहीद हुए
जवानों के प्रति
श्रद्धा का भाव
जन जन के हृदय में
न जगे राष्ट्रीयता की भूख
एक एक भारतीय के
मन मे न जगे।
            ★★★★★
     ©   #कामेश्वर_निरंकुश

No comments:

Post a Comment