Sunday 9 February 2020

आगे ही बढ़ना है


एक एक अक्षर को समेटकर
शब्दों को एकजुट कर
वाक्यों को पंख बनाकर
फैले असीमित गगन में
मुझे दूर तक उड़ना है
बढ़ते जाए कदम
कभी नहीं रुकना है
आगे ही बढ़ना है।

हसरतें बड़ी पंख छोटे हैं
रास्ता कठिन तेज झोंके हैं
पथ पर इधर उधर
कैक्टस के कांटे हैं
लाभ हानि क्यों देखूं
घाटे ही घाटे हैं
धरा से गगन तंक
मुझे बस जुड़ना है।
कभी नहीं रुकना है
आगे ही बढ़ना है।।

बागों में बहुत कलियाँ हैं
कुछ झरती हैं कुछ खिलती हैं
तेज हवा के झोकों से
इधर उधर गिरती हैं
तूझे गिरना या झरना नहीं
तूझे तो खिलना है।
कभी नहीं रुकना है
आगे ही बढ़ना है।।

तुम 'सुमन' हो पर
नहीं होने दो अहसास
प्रच्छन्न प्रतिभाएँ
दे रही तेरा साथ
कदमों से नापोगी
पूरा आकाश
मुझे लक्ष्य पर अटल रहना है।
कभी नहीं रुकना है
आगे ही बढ़ना है।।

आ रहे हैं अवरोध
पर दूर तक बहना है
रूखी सूखी खा बड़ी हुई
दुर्गम पर्वत पर चढ़ना है
ऊर्जा है बहुत तुझमे
कभी नहीं डरना है।
कभी नहीं रूकना है
हां आगे ही बढ़ना है।
आगे ही बढ़ना है।
       *****

No comments:

Post a Comment