Sunday, 4 July 2021

सुकून_के_प्रयास


कोरोना काल का एक साल

दो जनों की मिहनत रंग लाई

कर दी हरियाली बेमिसाल

राजाराम और जयराम  की जोड़ी 

सबकी कोरोना की चिंता तोड़ी

बदल दी एक साल में सूरत

उजड़े चमन में बहार लाई जाए

पौधे मंगवाए पार्क में लगाए

मात्र साल भर में ही आकार बदला

अब वे पेड़ बनने को तैयार

लोग उनपर लुटा रहे हैं प्यार

इन दोनों ने मेंहनत के पसीने से

इस हरियाली को सींचा है

तभी इन दोनों की अनवरत सेवा ने

सभी को अपनी ओर खींचा है

लॉकडाउन के बीच प्रयास रंग लाया

व्यायाम, योग के साथ साथ

बड़े-बुजुर्ग के लिए प्रातः भ्रमण

खिलती धूप स्वच्छ हवा मिल गई

बगिया हरियाली से खिल गईं

फूल मुस्कुराते खिल रहे हैं

पेड़-पौधों की खिलखिलाहट

लोगों का कर रहे हैं इस्तकबाल

पौधों के आर पार पसरी घास

महंगे कालीन को मात कर देने वाली

हवा के साथ बहने लगी हौ खुशबू

राहगीरों को भी मिल रहा है आनंद

यह हक़ीक़त है कि जिद के साथ 

मजबूत हौसलों से उजड़ा पार्क 

कोरोना के दूसरे दौर में मुस्कुराने लगा।

सभी को मिहनत का पाठ पढ़ाने लगा।।

                    ★★★

             #कामेश्वर_निरंकुश

No comments:

Post a Comment