यह हम पढ़ते आए हैं
विज्ञान वरदान भी है
और अभिशाप भी
कोरोना कहर में मानवता
सज्जनता, बचाव के उपाय
महामारी रोकने के दॄढ उपाय
इसमें जी जान से लगे हैं वैज्ञानिक
वैक्सीन, दवाईयाँ और
अन्य मेडिकल सुविधाएं
सुदूर इलाके में पहुँचाने के लिए
ग्रसित मरीजों की जान बचाने के लिए
ड्रोन का इस्तेमाल करने की
जुगत लगा रहे हैं
वहीं दूसरी तरफ आतंकी
अपनी ख़ौपनाक इरादों को
पूरा करने के लिए
ड्रोन का उपयोग करने लगे हैं
दुनिया भर में ड्रोन के हमले
आतंकी संगठनों के लिए
कम लागत वाला विकल्प
बनकर उभरा है
विध्वंस करने का नीयत
उसका गहरा है
यह हमला हमारे सुरक्षा प्रबंधों पर
विकट सवाल उठाता है
24 जून को खुफिया सूचना के बावजूद
आतंकी हमला यह साफ साफ दर्शाता है
आतंकी अपने मनसूबे में
एक हद तक सफल हो गए
पुनः ऐसा न हो यह जाँच कर
सरकार को नए खतरों को भांप कर
आगे की रणनीति बनानी होगी।
आतंकियों को सबक दिलानी होगी।।
★★★
#कामेश्वर_निरंकुश
No comments:
Post a Comment