खुशी की लहर
जीवंत दिख रहा शहर
गावों में हरियाली
सबके चेहरे पर छाई लाली
कोरोनो की दूसरी लहर की दौर
बढ़ चली फतह की ओर
देश के टॉप में पहुँचे देश के 10 राज्य
राजस्थान 98.85 फीसदी
रिकवरी दर के साथ
देश के दस राज्य टॉप पर
मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार,
चंडीगढ़, गुजरात, दिल्ली,
झारखंड, छत्तीसगढ़, लद्दाख से
देश का रिकवरी प्रतिशत
हो गया 96.58 प्रतिशत
कोरोना को दिखा दिया हक़ीक़त
85 दिनों के बाद जाकर
राजस्थान में एक भी मौत नहीं
राज्यों में सबसे खराब रिकवरी कर्नाटक की
और सबसे कम रिकवरी मिजोरम की
महाराष्ट्र में एक्टिव केस सर्वाधिक
स्थिति चिंतनीय है अधिक
फिर भी हमें रहना है होशियार
हर तरीके से रहें तैयार
अनलॉक के बाद भीड़ के चलते
तीसरी लहर के आने की है सम्भावना
ऐसी न हो, यही करे कामना
अधिक सतर्कता और टीकाकरण पर
देना होगा अधिक ध्यान।
ताकि विश्व मे फैले भारत का नाम।।
★★★
#कामेश्वर_निरंकुश
No comments:
Post a Comment