Sunday, 4 July 2021

डेल्टा_और_डेल्टा_प्लस

 #


वैक्सीन लेने और सुझाए गए निदेशों से

लगातार हमारी और कोरोना की 

भीषण जंग है जारी

दूसरी लहर में रोक दी है हमने महामारी

खीज कर उसने वायरस का 

नया रूप #डेल्टा_और_डेल्टा_प्लस 

देश-दुनिया में बन रहा है

नई परेशानी का कारण

करना होगा इसका अब निवारण

डेल्टा वैरियन्ट के कारण

वर्तमान में भारत में 90 फीसदी

ब्रिटेन में 99 फीसदी

जबकि अमरीका में 20 फीसदी

कोरोना के मामलों का कारण

डेल्टा वैरिएंट है

महाराष्ट्र में बढ़ती संख्या के चलते 

अलर्ट जारी करते हुए अब अनलॉक 

तीन स्तरीय कर दिया गया है

प्रतिबंध फिर बढ़ाने का फैसला लिया है

मध्यप्रदेश में एक की मौत 

टीका नहीं लगने के कारण

पर चिंता की कोई बात नहीं है

डेल्टा प्लस डेल्टा का ही वैरियंट है

कोवैक्सीन, कोविशील्ड अल्फा, बीटा, गामा और यहाँ तक कि डेल्टा पर भी कारगर है

इस युद्ध मे कोरोना का बढ़ता डंक हटे।

प्रतिबंध का पालन कर हम रहें डंटे।।

                     ★★★

             #कामेश्वर_निरंकुश

No comments:

Post a Comment