Wednesday, 3 April 2013

पाकिस्तान से सबंध


पाकिस्तान से  सारे सबंध
तोड़ लिया जाए
साफ़ सुथरा एक नया अध्याय
जोड़ दिया जाए 

वह है गैरजिम्मेदार
वह नही बनेगा वफ़ादार
किसी भी प्रकार का बातचित
उससे कर देवें बंद
यही भारत के लिए होगा अकलमंद

विश्व स्तर पर पाक को घेरें 
किसी भी स्थिति में
कभी न छोडें
भारत उन्ही देशों से रखे
व्यापारिक राजनीतिक  संबंध
जो ना  हो पाक का सहयोगी
तभी जनता की ख्वाईश  होगी पूरी

पकिस्तान के गुनाहों में
जो किसी प्रकार से हो सामिल
उससे रखें दूरी
चाहे कितनी भी हो मज़बूरी
उसके लिए बाजार कभी न खोले
वह भले येन केन प्रकारेन बोले 

No comments:

Post a Comment