Saturday 10 March 2018

महिला दिवस

हर जगह दिखा
हर्ष व उल्लास
महिलाओं के नेतृत्व में विकास
नए भारत के निर्माण में
अग्रसर नारी शक्ति
राष्ट्रीय पोषण
सही पोषण
देश रोशन
कुपोषणमुक्त राष्ट्र हेतु
प्रारम्भ ही रहा है
एक राष्ट्रव्यापी अभियान
महिलाओं का बढ़े
मान सम्मान
प्रारम्भ हो गया
लिंगभेद को लेकर
सफल क्रियान्वयन
*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*
बेटियों का आर्थिक सशक्तिकरण
*सुकन्या समृद्धि योजना*
कार्य जीवन के संतुलन के लिए
*मातृत्व अवकाश*
विकास ही विकास
महिला उद्यमियों को
*मुद्रा योजना*
*स्टैंड अप इंडिया*
भारत बनाम इंडिया
चूल्हे के धुएं से आजादी
गैस कनेक्शन
*उज्ज्वला योजना*
महिलाओं के लिए
*प्रधान मंत्री जन धन योजना*
राष्ट्रीय पोषण मिशन
साकार करने के लिए
उद्धार करने के लिए
*राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन*
सरकार निभा रही है फ़र्ज
प्रारम्भ हो गया
*मेंरहम हज*
*प्रधान मंत्री सुयक्षित मातृत्व अभियान*
*किलकारी*
*मातृ वन्दना योजना*
बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान
आवास योजना में महिलाओं की प्राथमिकतात
सभी को भा रहा है
भारत महिलाओं को संग लिए
कदम से कदम मिलाकर
प्रगति के पथ पर जा रहा है
अभी भी हैं
महिलाओं के लिए
अत्यधिक सम्भावनाएं !
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की
असीम शुभकामनाएं !!
            ●●●
   © #कामेश्वर_निरंकुश

No comments:

Post a Comment