विश्व मे
सबसे खुश देश : कोलंबिया
सबसे शिक्षित देश :कनाडा
सबसे अमीर देश : क़तर
सबसे शांत और साफ देश : आइसलैंड
सबसे अच्छा देश महिलाओं के लिए : न्यूजीलैंड
कहा जाता है
तब भारत किस श्रेणी में आता है ?
शिक्षक ने छात्रों से पूछा -
एक छात्र ने जवाब दिया
जब से भारत इंडिया बन गया है
यहाँ की खुशियाँ छिन गईं
सुन्दरता कास्मेटिक वस्तुओं के सेवन से धुमिल हुई
शिक्षा का स्तर नैतिकता में गिरा है तथा
कागजों पर बढ़ा है
विश्व में शांति का सन्देश देनेवाला भारत
हो गया अशांत
सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश अभाव-ग्रस्त
महिलाओं पर प्रतिदिन लगता है ग्रहण
जबसे पाश्चात्य सभ्यता अपनाया है
रिश्वतखोरी कालाबाजारी और भ्रष्टाचार में
सर्वोत्तम अंक पाया है
इसीमे नाम कमाया है ।
No comments:
Post a Comment