मै : नवजात शिशु
नाम : कुछ भी नहीं
उम्र : दो महिना
जन्म स्थान : अज्ञात
कद : साढ़े छप्पन सेंटीमीटर
शिक्षा : अक्षरहीन
शौक : माँ की गोद में रहना
इच्छा : माँ के स्तन का दूध पीना
काम : संघर्षमय जीवन जीना
माता पिता का नाम : पता नहीं
क्यों : वे नहीं चाहते सार्वजनिक करना
माँ नहीं चाहती मातृत्व सुख
मै नहीं हूँ पाप का परिणाम
पिता सामने आने में असमर्थ
वे नहीं चाहते मेरा भरण पोषण
किसी अन्य ने मुझे अपनाया है
अपनी गोद में सुलाया है
वे चाहते हैं मै दुनिया देखूँ
हवा मुझे छुवे
सूर्य की ऊष्मा मुझे रोग रहित करे
सृष्टी रचयिता मुझे बचाएं
चाँद से मेरा भी परिचय कराएँ
और क्या बताऊँ
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस झूठलाता है
समाज का खोखलापन सामने आता है
दबी हुई किलकारी किसे सुनाऊ
मेरी रोने की आवाज कितनी बार दुहराऊ
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्या यह सुन पाएगा
मेरे जैसे का गुण गाएगा
नहीं नहीं कभी नहीं ।
No comments:
Post a Comment