खुशियाँ लाने वाला वसंत
मौसम को मुस्कराता
बनानेवाला वसंत
खुशुबुओं का आंचल
फैलानेवाला वसंत
हमारे आस पास
प्रदूषण फ़ैल जाने के कारण
कहीं खो गया है
अब मौसम
मुस्कराता नहीं
कुछ माफियों ने
चन्द तस्करों ने
जमीन जल और जंगल पर
ऐसा कुचक्र कर रखा है कि
कोयल गाती है
थकी थकी सी
घरों से गौरैया गायब है
वनों से हरियाली गायब है
अब खिड़कियों से
झांकता नहीं है वसंत
आज वसंत
अब घाटियों में भी
नजर नहीं आता
उपभोक्तावादी
सांढ़ की तरह
स्वतंत्र चर रहा है
प्रकृति पर कहर ही कहर
मानो ठहर गया है प्रहर
मुद्रा अर्जित करने के चक्कर में
हमने पर्यावरण को
मुर्दा बना दिया
प्रकृति की
मुखमुद्रा बदल गई
प्रकृति अपनी कृपा छोड़
कोप की कारक बन गई
प्रकृति की ' प्रकृति' में
परिवर्तन हो गया
हम प्रकृति की रक्षा की
कामना छोड़
अपने स्वार्थों की साधना में
लीन रहे
जलवायु परिवर्तन पर
संगोष्ठियां - सेमिनार
आयोजित करते रहे
निहित हितों के कारण
जहरीली गैसों के
उत्सर्जन करते रहे
प्रदूषण से मुक्ति के लिए
कानून बनाते रहे
प्रकृति के प्रति
अत्याचारों की अति कर दी
तब वसंत रूठ गया
अब भी चेतें
समय की संकेत को समझे
प्रकृति से छेड़खानी बन्द करें
तब रूठ हुआ वसंत आएगा
प्रकृति को स्वर्ग बनायेगा।
*****
© #कामेश्वर_निरंकुश।
मौसम को मुस्कराता
बनानेवाला वसंत
खुशुबुओं का आंचल
फैलानेवाला वसंत
हमारे आस पास
प्रदूषण फ़ैल जाने के कारण
कहीं खो गया है
अब मौसम
मुस्कराता नहीं
कुछ माफियों ने
चन्द तस्करों ने
जमीन जल और जंगल पर
ऐसा कुचक्र कर रखा है कि
कोयल गाती है
थकी थकी सी
घरों से गौरैया गायब है
वनों से हरियाली गायब है
अब खिड़कियों से
झांकता नहीं है वसंत
आज वसंत
अब घाटियों में भी
नजर नहीं आता
उपभोक्तावादी
सांढ़ की तरह
स्वतंत्र चर रहा है
प्रकृति पर कहर ही कहर
मानो ठहर गया है प्रहर
मुद्रा अर्जित करने के चक्कर में
हमने पर्यावरण को
मुर्दा बना दिया
प्रकृति की
मुखमुद्रा बदल गई
प्रकृति अपनी कृपा छोड़
कोप की कारक बन गई
प्रकृति की ' प्रकृति' में
परिवर्तन हो गया
हम प्रकृति की रक्षा की
कामना छोड़
अपने स्वार्थों की साधना में
लीन रहे
जलवायु परिवर्तन पर
संगोष्ठियां - सेमिनार
आयोजित करते रहे
निहित हितों के कारण
जहरीली गैसों के
उत्सर्जन करते रहे
प्रदूषण से मुक्ति के लिए
कानून बनाते रहे
प्रकृति के प्रति
अत्याचारों की अति कर दी
तब वसंत रूठ गया
अब भी चेतें
समय की संकेत को समझे
प्रकृति से छेड़खानी बन्द करें
तब रूठ हुआ वसंत आएगा
प्रकृति को स्वर्ग बनायेगा।
*****
© #कामेश्वर_निरंकुश।
No comments:
Post a Comment