बताओ दोस्त
आखिर क्या निकला
उसके साथ घटे
दुर्दिन शर्मनाक के क्षण का परिणाम
हम प्रगति पर हैं
बहुत जल्द पहुंचाए
उस घटना को
पूर्ण विवरण के साथ
आकाशवाणी
दूरदर्शन
विभिन्न चैनलों के अलावा
अनेक समाचार पत्रों में
सुर्ख़ियों के साथ
प्रसारित और प्रकाशित कर
धरनाएं
नारे
पोस्टर
जुलूस
नारी के सवेदना को समेट कर
निकाले गए प्रशासन द्वारा
शांति बनाये रखने के लिए
बरसी लाठियाँ
फेंके गए
छोड़े गए
तेज पानी की बौछारें उनपर
समझे न दोस्त
क्या हुआ
इन सबका परिणाम
उस घटना के घटे
दिन सप्ताह महीना वर्ष भी बीत गए
क्या दोस्त
फिर टाँय टाँय फिस्स ..
क्या अब भी लोग नहीं समझ पाए
औरत एक निर्वाह है
एक संस्कृति और सभ्यता है
एक उपदेश है
एक सदाचार है
एक कुलीन दीपक है
जो तिल तिल जलती है
अंतिम साँस तक
हादसों से टूटकर भी
हौसले बुलन्द रखती है औरत
आत्मविश्वास से लबरेज़ अपना जीवन
अपने बलबूते पर जीती है औरत
कभी कभी यह लगता है
मेरे दोस्त
ये बातें पुस्तकों में कैद हो गई हैं
दूसरी पुस्तकें
हवा में फडफडाई है
जिसमे अंकित है
नारी की अस्मिता पर लगे दाग
बलात्कारियों की मनमानी
हैवानियत को जकड़े
कामुक स्थितियां
बिगड़ती परिस्थितियां
नारी की छटपटाती जिजीविषा
जिसे सब देखते हैं
सब पढ़ते हैं
चाहकर भी नही बदल सकते
घृणित घटनावों को
तुम्हारे पास इसका हल है
तो बताओ दोस्त
चुप्पी तोड़ो दोस्त .
No comments:
Post a Comment