Monday, 25 March 2013

आजादी के बाद

आजादी के बाद 


 मेरे मित्र ने मुझसे पूछा
आजादी के बाद
अपने राष्ट्र में क्या मिला है
आजादी के बाद
मिली है हमें
आदर्श रहित  शिक्षा प्रणाली
बेरोजगारी की सौगात
तबाह होती खेती
उद्योग में छंटनी
भाई- भतीजावाद 
टिड्डियों की तरह फैलता 
जातिवाद
नीचे से उपर तक भ्रष्टाचार
दिन प्रतिदिन बढती महँगाई
चतुर्दिक असुरक्षा
आतंकवादियों का कहर
बलात्कार की भरमार
निकम्मी सरकार
बिखरता गणतंत्र
दबंगों लूटेरों पागलों के हांथो में तंत्र
आजादी शब्द कहना झुठलाता है
शहीदों की बलिदानी
स्वतंत्रता सेनानियों की भागीदारी
आज टूटता बिखरता
नजर आता है।  

No comments:

Post a Comment