आजादी के बाद
मेरे मित्र ने मुझसे पूछा
आजादी के बाद
अपने राष्ट्र में क्या मिला है
आजादी के बाद
मिली है हमें
आदर्श रहित शिक्षा प्रणाली
बेरोजगारी की सौगात
तबाह होती खेती
उद्योग में छंटनी
भाई- भतीजावाद
टिड्डियों की तरह फैलता
जातिवाद
नीचे से उपर तक भ्रष्टाचार
दिन प्रतिदिन बढती महँगाई
चतुर्दिक असुरक्षा
आतंकवादियों का कहर
बलात्कार की भरमार
निकम्मी सरकार
बिखरता गणतंत्र
दबंगों लूटेरों पागलों के हांथो में तंत्र
आजादी शब्द कहना झुठलाता है
शहीदों की बलिदानी
स्वतंत्रता सेनानियों की भागीदारी
आज टूटता बिखरता
नजर आता है।
No comments:
Post a Comment