Saturday, 30 March 2013

होली में कॉम्पटिशन

होली में कॉम्पटिशन 


मल्लिका शेरावत

लोगो के लिए आफ़त

राखी सावंत का आना

सबकी धड़कने बढ़ जाना

बूढ़े भी देखने के लिए तरसते हैं

फब्तियाँ एक दूसरे पर कसते हैं

दोनो होली मिलन में आई हैं

महफ़िल में आग लगाई हैं

एक तोप हैं, दूसरी बम हैं

कोई किसी से नहीं कम हैं

आज दोनो की होगी कॉम्पटिशन

आप संभाले अपनी पॉजिशन

एक मात्र तौलिया पहन आएगी

दूसरी रुमाल में दिख पाएगी

सभी इस दृश्य का कर रहे थे इंतजार

अचानक बिजली गुल होने के कारण दिल हुआ तार तार

सभी ने अँधेरे में रंग लगाया

इस वर्ष होली का भरपूर लाभ उठाया। 

No comments:

Post a Comment