कवि सम्मेलन में कवि फटाफट जी आए
सटासट से फरमाए
कौन सी जाति सबसे अच्छी होती है बताइये
सटासट जी बोले :- बनिए
फटाफट :- वह कैसे
सटासट :- आपने देखा नहीं
हर जगह
इधर उधर
जहाँ तहाँ
यहाँ वहाँ
दूकान पर
हर प्रतिष्ठान पर
लिखा हुआ है
'बनिए"
फटाफट :- वह कैसे
सटासट :- हर जगह लिखा होता है -
देश के अच्छे नागरिक "बनिए"
सच्चे देश भक्त "बनिए"
समझदार "बनिए"
ईमानदार "बनिए"
पढ़े लिखे "बनिए"
सच्चे "बनिए"
अच्छे " बनिए"
सामाजिक "बनिए"
व्यवहारिक "बनिए"
फलाहारी "बनिए"
शाकाहारी "बनिए"
सात्विक " बनिए"
धार्मिक " बनिए"
यह देखकर और सुनकर
फटाफट घबराया
सब जातियों में बनिए ही श्रेष्ठ है बताया
बाकि सब जातियाँ
धरी की धरी रह जायेगी
कुछ कर नहीं पाएगी
सच तो यही है
झटपट
सरपट
झटाझट
सरपट यह खबर फैलाओ
जातियों में कोई भी
इसकी बराबरी कर नही पाएगा
यही कुछ अपना करतब दिखलायेगा।
*****
कामेश्वर निरंकुश।
No comments:
Post a Comment