नेताओं द्वारा
नेताओं के परिवार के
सदस्यों के नाम
सड़क प्रतिष्ठान योजना का नामकरण
उनकी समाज में लोकप्रियता दर्शाना
अपने परिवार के सदस्यों का नाम बढ़ाना
साफ साफ दर्शाता है
मोह का मायाजाल
राष्ट्रीयता को झुठलाता है
क्यों करे हम अनर्गल बात
दशकों से हम कर रहें हैं
पाक के साथ
सिर्फ बात ही बात
यह कथन नहीं है अकस्मात
मात्र कहने को है
एक जिस्म और दो जान
उसकी करामातों से सभी है परेशान
साफ़ साफ़ नजर आता है
दुराभाव अलगाव
सरकारों में टकराव ही टकराव
आजादी के बाद से ही
टकराव और वार्ता
साथ साथ
तब क्यों करें बात
यह विश्व जान गया है
पाकिस्तानी सेना
रिश्ते नहीं सुधरने देगी
पाकिस्तान
छोटा देश छोटा दिल
भारत
बड़ा देश बड़ा दिल
जहा सभी रहतें हैं हिल-मिल
वह फिर करेगा आघात
क्यों करे हम अनर्गल बात
दशकों से हम कर रहें हैं
पाक के साथ
सिर्फ बात ही बात
टकराव और हिंसामुक्त वातावरण से
संबंधो को आगे बढ़ाएं
वैमनस्य
कटुता
कूटनीति छोड़
मधुर व्यवहार से
एकजुटता दिखाएं
यह मिशाल विश्व को
एक नया राह दिखाएगा
पड़ोसी देश से
आपसी दोस्ती का परचम
हर ओर लहराएगा।
साड़ी, शॉल और खत
कहीं ला मत देवे आफ़त
इसमें छिपी तो नहीं है कूटनीति
फिर क्यों माहौल बिगाड़ने की
दिख रही है स्थिति
क्यों दागे जा रहे हैं
सीमाओं के सेक्टरों पर
भारी गोलाबारी मोर्टार
क्यों नहीं दिख रहा है
अपनापन, प्रेम, सौहार्द्य
क्यों करते हो बार बार
सीज फायर का उल्लंघन
तेरी हरकतों से कैसे विश्वास करें जन गण
फिर भी याद दिलाता हूँ
सीमा पर शांति
भारत की प्रमुख प्राथमिकता है
यह आदत अगर सुधर जाय
तब ही भारत से सच्ची मित्रता है।