साड़ी, शॉल और खत
कहीं ला मत देवे आफ़त
इसमें छिपी तो नहीं है कूटनीति
फिर क्यों माहौल बिगाड़ने की
दिख रही है स्थिति
क्यों दागे जा रहे हैं
सीमाओं के सेक्टरों पर
भारी गोलाबारी मोर्टार
क्यों नहीं दिख रहा है
अपनापन, प्रेम, सौहार्द्य
क्यों करते हो बार बार
सीज फायर का उल्लंघन
तेरी हरकतों से कैसे विश्वास करें जन गण
फिर भी याद दिलाता हूँ
सीमा पर शांति
भारत की प्रमुख प्राथमिकता है
यह आदत अगर सुधर जाय
तब ही भारत से सच्ची मित्रता है।
कहीं ला मत देवे आफ़त
इसमें छिपी तो नहीं है कूटनीति
फिर क्यों माहौल बिगाड़ने की
दिख रही है स्थिति
क्यों दागे जा रहे हैं
सीमाओं के सेक्टरों पर
भारी गोलाबारी मोर्टार
क्यों नहीं दिख रहा है
अपनापन, प्रेम, सौहार्द्य
क्यों करते हो बार बार
सीज फायर का उल्लंघन
तेरी हरकतों से कैसे विश्वास करें जन गण
फिर भी याद दिलाता हूँ
सीमा पर शांति
भारत की प्रमुख प्राथमिकता है
यह आदत अगर सुधर जाय
तब ही भारत से सच्ची मित्रता है।
No comments:
Post a Comment