Saturday, 2 November 2013

दीया जलाएं

महंगाई की आंच ने
रखा नहीं काबिल
फिर भी दीया उठाएं
अपनापन के घी में
प्रेम कि बाती डुबोएं
दीया जलाएं।

खुशियों का त्यौहार
घोलेगा रिश्तों में मिठास
दिवाली की झोली में
खुशियाँ ही खुशियाँ हैं
मन के अंधियारे को मिटाएं
दीया जलाएं।

'इट ड्रिंक एंड मेरी'
त्यौहार नहीं है
अपनी संस्कृति को याद कर
आनंद और मौज मस्ती
अपने परिवार में लाएं
दीया जलाएं।

अमावस का अंधेरा छँटेगा
उजाले की बरसात होगी
रौशनी की जगमग खिलखिलाहट में
दीप की पंक्तियों में जुड़कर
दीया जलाएं।

रौशनी बिखेरती मोमबत्तियाँ
रंग-बिरंगे बल्बों की लड़ियाँ
घर दरवाजे पर सजे रंगोलियाँ
इन सब में भागीदारी निभाएं
दीया जलाएं।

लक्ष्मी प्राप्ति हेतु बुद्धि
गणेश जी प्रदान करें
धनवान बनने की राह में विघ्न बाधाएं
विघ्न विनायक हटाएं
लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के समक्ष
श्रद्धा लगन के  साथ
दीया जलाएं।



No comments:

Post a Comment