Monday, 18 November 2013

जनता का संकल्प

राजनीतिक दल में
अपराधी
व्यभिचारी
बलात्कारी
माफिया
धनपति
बाहुबली
दबंग
अपनी हठ धर्मिता पर
उम्मीदवार बन कर जब भी जुटे
ऐसे धूमिल छवि वाले को
वोट नहीं देने का
जनता को लेना होगा संकल्प
कोई भी दूसरा नहीं है विकल्प
चुनाव में राजनीतिक दल को
आईना दिख जाएगा
अपराध की जाल से
राष्ट्र निकल पाएगा ।

No comments:

Post a Comment