Sunday, 19 February 2017

वसंत

वसंत
उमंग का
उल्लास का
हर्ष का
प्रतीक।
वसंत
हँसने का
हँसाने का
मस्ती का
माह।
वसन्त
मदमस्त का
मादकता का
काम का
प्रेरक।
वसंत
ऋतुराज का
प्रेमालाप का
मिलन का
अनुकूल
समय।
प्रकृति का
संवरना
मनमोहक
अंग अंग में
तरंग
वासंती
मदहोशी
बयार
लाता है
वसंत।
    *****
@   # कामेश्वर निरंकुश।

No comments:

Post a Comment