पूर्व में
प्रकृति के
सौंदर्य के
चाँद और फूलों के
वर्फ और हवा के
धुंध के
पहाड़ियों और नदियों के
प्रेम में रस उड़ेलते
प्रेमियों के
गीत गाना
कविता लिखना
पसन्द करते थे
प्राचीन कविगण।
युग बदला
लोग बदले
यह समय की मांग है
इसमें नहीं स्वांग है
अब
कविताओं में चाहिए
इस्पात के गीत
पत्थरों के संगीत
विध्वँस्कारियों को
आतंकवादियों को
भेदनेवाले
शब्द
पँक्तियाँ
और कविगण हों
इस शब्दयुद्ध के
आक्रमण की
अग्रिम पँक्तियाँ में।
*****
@ # कामेश्वर निरंकुश।
प्रकृति के
सौंदर्य के
चाँद और फूलों के
वर्फ और हवा के
धुंध के
पहाड़ियों और नदियों के
प्रेम में रस उड़ेलते
प्रेमियों के
गीत गाना
कविता लिखना
पसन्द करते थे
प्राचीन कविगण।
युग बदला
लोग बदले
यह समय की मांग है
इसमें नहीं स्वांग है
अब
कविताओं में चाहिए
इस्पात के गीत
पत्थरों के संगीत
विध्वँस्कारियों को
आतंकवादियों को
भेदनेवाले
शब्द
पँक्तियाँ
और कविगण हों
इस शब्दयुद्ध के
आक्रमण की
अग्रिम पँक्तियाँ में।
*****
@ # कामेश्वर निरंकुश।
No comments:
Post a Comment