दो हजार तेरह को
विदा करते हुए
क्यों बाँट रहे हो
मेवा और मिठाई
दिल में लगे चोट का दर्द
नहीं पड़ रहा सुनाई
इस वर्ष
महिलाओं के प्रति दुष्कर्म
यौन उत्पीड़न
हिंसा और बदनीयती
शीर्ष स्तर के
एक संत
एक जज
एक पत्रकार
एक प्रोफेसर के खिलाफ़
लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को देखते हुए
कानून बना कर लगा दिया गया है अंकुश
पुनः धर्म और न्याय के रखवालो के हाथों दुष्कर्म न हो
इसी आशा के साथ
नव वर्ष में शुभ कामना दे रहा है
निरंकुश।