आदिवासियों का हित
एक प्रमुख एजेंडा रहा है
अलग राज्य के आंदोलन से लेकर
राज्य गठन तक।
एक प्रमुख एजेंडा रहा है
अलग राज्य के आंदोलन से लेकर
राज्य गठन तक।
हित को दरकिनार कर
राज्य गठन क बाद
राजनीति में एक लंबी लकीर
स्थानीय और बाहरी का मुद्दा
राज्य को और पीछे धकेला है
अब दिख रहा है
गाँव-घर से राजधानी तक
जंगल-झाड़ी की टेढ़ी-मेढ़ी सर्पिलो पगडंडियों से
राज्य गठन क बाद
राजनीति में एक लंबी लकीर
स्थानीय और बाहरी का मुद्दा
राज्य को और पीछे धकेला है
अब दिख रहा है
गाँव-घर से राजधानी तक
जंगल-झाड़ी की टेढ़ी-मेढ़ी सर्पिलो पगडंडियों से
कोलतार से बनी
चमचमाती पसरी सड़को तक
आदिम जन-जातियो की उपेक्षा
चमचमाती पसरी सड़को तक
आदिम जन-जातियो की उपेक्षा
झारखण्ड की आदिम जातियो की
नौ उप जातियाँ
असुर, बिरहोर,
बिरजिया, हिल खड़िया,
कोरबा, पहाड़िया,
माल पहाड़िया ,
संवर और सोरिया पहाड़िया
झेल रही हैं उपेक्षा
दमित कर दी गयी है
उनके हित की इच्छा
नौ उप जातियाँ
असुर, बिरहोर,
बिरजिया, हिल खड़िया,
कोरबा, पहाड़िया,
माल पहाड़िया ,
संवर और सोरिया पहाड़िया
झेल रही हैं उपेक्षा
दमित कर दी गयी है
उनके हित की इच्छा
एक एक के दिमाग में
एक ही प्रश्न
पहाड़ की तरह तन गया है प्रचंड
किसके लिए बना झारखण्ड?
-0-
एक ही प्रश्न
पहाड़ की तरह तन गया है प्रचंड
किसके लिए बना झारखण्ड?
-0-
No comments:
Post a Comment