तेरी ज़ुल्फ़ें हैं या
बरसात की काली घटाएं
तेरी पेशानी है या
बर्फीली चट्टानें
तेरे अबरू हैं या
तेज़ कटारी या खंजर
तेरी आँखें हैं या
कोई गहरी झील या
कोई मैखाना
तेरे रुखसार हैं या
दहकते हुए सुर्ख गुला
तेरे लब हैं या
जाम से टपकती शराब
तेरी गरदन है या
कोई मय की सुराही
तेरे शाने हैं या
कोई मसनद-ए-गुदाज़
तेरा सीना है या
कोई पुरलुत्फ कहकशां
तेरी कमर है या
किसी शाख-ए-गुल की लचक
और तेरा सरापा है या
कायनात का हसीन रुख
****
बरसात की काली घटाएं
तेरी पेशानी है या
बर्फीली चट्टानें
तेरे अबरू हैं या
तेज़ कटारी या खंजर
तेरी आँखें हैं या
कोई गहरी झील या
कोई मैखाना
तेरे रुखसार हैं या
दहकते हुए सुर्ख गुला
तेरे लब हैं या
जाम से टपकती शराब
तेरी गरदन है या
कोई मय की सुराही
तेरे शाने हैं या
कोई मसनद-ए-गुदाज़
तेरा सीना है या
कोई पुरलुत्फ कहकशां
तेरी कमर है या
किसी शाख-ए-गुल की लचक
और तेरा सरापा है या
कायनात का हसीन रुख
****
उम्दा प्रस्तुति ।
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत प्रस्तुति।
ReplyDelete