जीवन का सार है कविता
शालीनता का दरबार है कविता
कविता जन्मती है
सृष्टि रचयिता के वन्दन से
नारी की करुण क्रंदन से
बच्चों की किलकारी से
किशोरों की आपाधापी झखमारी से
युवाओं की बलिष्ठ भुजाओं से
वृद्धों की अनुभवी सुझावों से
कुशल नेतृत्व की अगुआई से
श्मशान की कड़वी सच्चाई से
छले गए समाज से
घुटनवाली आवाज़ से
ग़रीब की असहाय बेटी से
भूख से बिलखती रोटी से
सज्जन की सच्चाई से
श्रमिकों के पैर की
फटी हुई विवाई से
माँ के मृदुल दुलार से
बहना के प्यार से
भाई की बेईमानी से
राजनीतिज्ञों की मनमानी से
सैनिकों की श्रीविजय से
न्यायालय के निर्णय से
समाज के कुठाराघात से
अपनों द्वारा घात-प्रतिघात से
लहलहाते खेतों से
तपती हुई रेतों से
बहती हुई धार से
तीक्ष्ण वाणी की कटार से
झरते हुए झरनों से
सुहागिन की गहनों से
कविता अब चाहती है
अर्द्धविराम !
थकान भरी ज़िन्दगी से
अपनी ही बन्दगी से
स्वर धीमा हो
कथ्य की सीमा हो
अब कविता
हीरे-सी अँगूठी में
नहीं गढ़ी जायेगी
भावनाओं में नहीं बह पाएगी
यह सत्य है
कविता के लिए
हरी-भरी झाड़ियों के साथ
दुर्गम खुरदरे पर्वत हों
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडी हो
राजपथ से दूर हो
भावनाओं से भरपूर हो
तभी मिलेगा विराम।
*****
शालीनता का दरबार है कविता
कविता जन्मती है
सृष्टि रचयिता के वन्दन से
नारी की करुण क्रंदन से
बच्चों की किलकारी से
किशोरों की आपाधापी झखमारी से
युवाओं की बलिष्ठ भुजाओं से
वृद्धों की अनुभवी सुझावों से
कुशल नेतृत्व की अगुआई से
श्मशान की कड़वी सच्चाई से
छले गए समाज से
घुटनवाली आवाज़ से
ग़रीब की असहाय बेटी से
भूख से बिलखती रोटी से
सज्जन की सच्चाई से
श्रमिकों के पैर की
फटी हुई विवाई से
माँ के मृदुल दुलार से
बहना के प्यार से
भाई की बेईमानी से
राजनीतिज्ञों की मनमानी से
सैनिकों की श्रीविजय से
न्यायालय के निर्णय से
समाज के कुठाराघात से
अपनों द्वारा घात-प्रतिघात से
लहलहाते खेतों से
तपती हुई रेतों से
बहती हुई धार से
तीक्ष्ण वाणी की कटार से
झरते हुए झरनों से
सुहागिन की गहनों से
कविता अब चाहती है
अर्द्धविराम !
थकान भरी ज़िन्दगी से
अपनी ही बन्दगी से
स्वर धीमा हो
कथ्य की सीमा हो
अब कविता
हीरे-सी अँगूठी में
नहीं गढ़ी जायेगी
भावनाओं में नहीं बह पाएगी
यह सत्य है
कविता के लिए
हरी-भरी झाड़ियों के साथ
दुर्गम खुरदरे पर्वत हों
टेढ़ी-मेढ़ी पगडंडी हो
राजपथ से दूर हो
भावनाओं से भरपूर हो
तभी मिलेगा विराम।
*****
No comments:
Post a Comment