चमचमाती दौड़ती कार
कार की पिछली सीट पर बैठा
सूट पहने चश्मे के भीतर से झांकता है
बन रही शानदार अपार्टमेंट को
एक आदमी।
वर्तमान में लाखों खर्च हुए
पर भविष्य बहुत लाभप्रद होगा
यह विश्वास है
यह भी विश्वास है उसे
वर्तमान में बीमारियाँ झेलता शरीर
हाई ब्लड प्रेशर
ड़ाइबिटिस
ओर्थोराइटिज
हार्ट अटैक से बचाव हेतु
खर्च करने पर भी
भविश्व को शायद ही सुखमय रखे
फटी शर्ट पुराना पैन्ट पहने
टुकडे-तुकडे खपरैल से छाया हुआ छत
मिट्टी के मकान में
प्रशन्नचित मुद्रा में गुज़र करता है
एक दूसरा आदमी
वर्तमान में कमा कर
अपने परिवार के साथ रुखा-सूखा खाकर
खुश है
चिन्तामुक्त है
कठिन परिश्रम करने के बाद भी
उसे किसी बीमारी की दवा का नाम पता नहीं
थकान होने पर
शरीर टूटने पर
तुलसी का काढ़ा
हल्दी मिश्रित गरम दूध
अदरक गुड काली मिर्च को पीस कर
पकाया गया लेप
सेवन करने पर
चुस्त महसूस करता है
वह दूसरा आदमी।
वह रोग-ग्रसित नहीं है
उसका भविष्य उज्ज़वल है
शांत मन से
भजन औ' भोजन के कारण।
No comments:
Post a Comment