नहीं भूल सकता
ये खिलखिलाती हंसी
चेहरे पर खुशी
खुले हुए केश
मदमस्त सौन्दर्य
आंखों की गहराई
गुलाबी गाल
चूड़ियों की खनक
हर अंग में उमंग
खिली हुई जवानी
मेरे हर आयोजन की दिवानी
हृदय की विशाल
हर वक्त जाे रखे खयाल
सच कहता हूं
उसे कभी नहीं
भूल सकता।
***
No comments:
Post a Comment