Sunday, 4 July 2021

खबर


आज की ताजा खबर

धीरे धीरे हट रहा है

कोरोना लहर

आइए ऑनलाइन ही सही

करें इस पर विचार विमर्श

त्रासद जीवन में मिलेगा हर्ष

होगी सत्य की अनुभूति

विलुप्त हो जाएगी

मन की दुर्गति

सत्य कथन है आपका

#जीना_परिवार में

जीने का मक़सद क्या है

समझाने के लिए

इस जीवन में सम्भव है

हम पूरी न कर पाएं

यह बतलाने के लिए

भेजते रहे हैं खबर

जिस पर सबकी पड़े नज़र

यह #राशदादा की है खबर

इस विषय का ख्याल कर

करते रहें हैं सदैव आप 

जीना परिवार से यह फरियाद

*#जीना_चाहता_हूँ_मरने_के_बाद*

इस खबर से सबको हो गया ऐतवार

आपकी खबर में जीवन्तता है !

भारतीय दर्शन की प्रधानता है !!

#वसुधैव_कुटुम्बकम की मान्यता है !!!

                      ★★★

        ©  #कामेश्वर_निरंकुश

No comments:

Post a Comment