Sunday, 4 July 2021

अनलॉक 2

 अनलॉक 2


फूलों की नगरी बैंगलोर

आज से गुलजार

लोगों के चहरे पर मुस्कान

जन जीवन हुआ सामान्य

पूरे राज्य में शाम सात बजे से

सुबह पाँच बजे तक

रात्रिकालीन करफ्यू और

शुक्रवार शाम सात बजे से 

सोमवार सुबह पांच बजे तक

सप्ताहांत कर्फ्यू भी रहेगा

कर्नाटक के बारह जिलों में सीमित राहत

मैसूर में रहेगा लॉकडाउन

54 फिन बाद

बहाल होगी

बस, मेट्रो सेवा

बीएमटीसी पुनः

2000 बसें चलाएगी

पिक अवर्स के दौरान

चलेगी मेट्रो सिर्फ पाँच दिन

शनिवार और रविवार को रहेगी रोक

आज से कर सकेंगे शॉपिंग

होटल-रेस्तोरां में खा सकेंगे खाना

कोरोना रोगियों की संख्या घटी

लेकिन सावधानी जरूरी

अस्पताल में ऑक्सीजन की मांग घटी

पर ध्यान रहे

सभी के लिए मास्क और 

सामाजिक दूरी है जरूरी।

साथ साथ सावधानी भी जरूरी।।

                       ★★★

No comments:

Post a Comment