देश आजाद
हम भी आजाद
लोकतंत्र की
सबसे बड़ी विडंबना
सिर्फ शासक वर्ग के लिए ही
योग्यता का कोई पैमाना नहीं
कौन किस विभाग का
मंत्री बन जायेगा
कोई ठिकाना नहीं
कई ऐसे भी चुने गए हैं उम्मीदवार
जिन्हें विषय विशेष में दक्षता है अपार
विषय प्रवीण नेता को
अगर उसी विषय के अनुरूप
मंत्री बनाया जाएगा।
देश का भाग्य स्वतः निखर जाएगा।।
© #कामेश्वर_निरंकुश
No comments:
Post a Comment