आज अपने देश में
राजनीति की चाल
बिगाड़ने हेतु
कुछ कर रहे हैं बवाल
गणतंत्र दिवस के
कुछ दिन ही रह गए शेष
क्यों हम भूल रहे हैं संविधान
देशहित राष्ट्रप्रेम को विस्मृत कर
कौन सा रच रहे हैं विधान
हमे याद रखनी चाहिए
कम नहीं होता
सागर का खारापन
कम नहीं होती
पत्थर की सख्ती
कम नहीं होता
काँटों का नुकीलापन
कम नहीं होती
पर्वत की संवेदनहीनता
कम नहीं होता
आकाश का अंतहीन फैलाव
कम नहीं होता
रेगिस्तान का प्रभाव
ऐसे में
कोई भी हो
हम हों या आप
क्या
बस देखते ही रहेंगे चुपचाप ?
★★★
© #कामेश्वर_निरंकुश
No comments:
Post a Comment