मैं छोटा था
शहर भी छोटा था
इसीलिए सुन्दर था
शान्त था
रमणीय था
और अलग भी
दूसरे अन्य शहरों से।
शहर भी छोटा था
इसीलिए सुन्दर था
शान्त था
रमणीय था
और अलग भी
दूसरे अन्य शहरों से।
मैं बड़ा हो गया
शहर भी बड़ा हो गया
फैल गया
मेरी तरह खत्म ही गई
उसकी भी शान्ति।
शहर भी बड़ा हो गया
फैल गया
मेरी तरह खत्म ही गई
उसकी भी शान्ति।
चंचलता, शोखपन,
रवानगी, दीवानगी
मेरी नष्ट हो गई है
शहर की भी सुन्दरता
दफन हो गई है
इसकी भी इन्सानियत
कहीं खो गई है।
रवानगी, दीवानगी
मेरी नष्ट हो गई है
शहर की भी सुन्दरता
दफन हो गई है
इसकी भी इन्सानियत
कहीं खो गई है।
याद आ गई
बहुत पहले कही गई बातें
'इस तरह उनका बड़प्पन
कि बड़ी चीजें
बहुत छोटी हो जाती है
उनके सामने'।
बहुत पहले कही गई बातें
'इस तरह उनका बड़प्पन
कि बड़ी चीजें
बहुत छोटी हो जाती है
उनके सामने'।
बड़ा होना खल गया
मुझे भी और
अपने शहर राँची को भी।
मुझे भी और
अपने शहर राँची को भी।
No comments:
Post a Comment