एवरेस्ट से लुढककर
तराई में धराशायी हो गए
पार्टी से निकलकर
मान मनौवल के बाद
फिर शीर्ष पद पर आ गए
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में
उम्र अधिक हो गई
राजनीति से निवृति नहीं लेंगे
शारीरिक क्षमता क्षीण हो गई
पद से इस्तीफा नहीं देंगे
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में
कौन कहता है
इस्तीफा देना और पुनः स्वीकार करना
अर्थहीन एवं बचकानी है
किसी के सही सलाह पर
राजनीति में बने रहना नादानी है
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में
आज सभी नेताओं को
मान मनौवल भाती है
बूढ़े उम्र में भी रवानगी
कुर्सी पर बैठने से आती है
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में
युवा वर्ग एकजुट होकर
शोर मचाओ नारे लगाओ
राजनीति में
कुर्सी पर जमे रहने के लिए
अनुभव के साथ दाँव पेंच भी जरुरी है
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में ।
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में
आज सभी नेताओं को
मान मनौवल भाती है
बूढ़े उम्र में भी रवानगी
कुर्सी पर बैठने से आती है
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में
युवा वर्ग एकजुट होकर
शोर मचाओ नारे लगाओ
राजनीति में
कुर्सी पर जमे रहने के लिए
अनुभव के साथ दाँव पेंच भी जरुरी है
वाह रे जिन्दगी
कुर्सी के मोह में ।
No comments:
Post a Comment