Wednesday, 18 June 2014

गर्मीं और प्रेयसी

  
दिन भर की चुभती गर्मी 
चिलचिलाती धूप 
कहर बरसाती तपिश में 
राहत की बूंदे पड़ी 
चुलबुली बंद दरवाजे खोल 
घर से निकली 
हल्की वारिस से 
तपती शाम में ठंढक घुली 
फ़िज़ा भी बदली 
निग़ाहें चाहती थी 
तपती बहती हवा में भी 
चुलबुली 
संगमरमरी 
जानेमन को देखना 
देखते ही मिलती है 
शांति 
तरावट 
राहत 
वशर्ते कि 
वह प्रेमिका हो 
प्रेयसी हो 
प्यारी हो 
न्यारी हो । 

Monday, 16 June 2014

दोस्ती का परचम

टकराव और हिंसामुक्त वातावरण से
संबंधो को आगे बढ़ाएं
वैमनस्य
कटुता
कूटनीति छोड़
मधुर  व्यवहार से
एकजुटता दिखाएं
यह मिशाल विश्व को
एक नया राह दिखाएगा
पड़ोसी देश से
आपसी दोस्ती का परचम
हर ओर लहराएगा।

सीमा और शांति

साड़ी, शॉल और खत
कहीं ला मत देवे आफ़त
इसमें छिपी तो नहीं है कूटनीति
फिर क्यों माहौल बिगाड़ने की
दिख रही है स्थिति
क्यों दागे जा रहे हैं
सीमाओं के सेक्टरों पर
भारी गोलाबारी मोर्टार
क्यों नहीं दिख रहा है
अपनापन, प्रेम, सौहार्द्य
क्यों  करते हो बार बार
सीज फायर  का उल्लंघन
तेरी हरकतों से कैसे विश्वास करें जन गण
फिर भी याद दिलाता हूँ
सीमा पर शांति
भारत की प्रमुख प्राथमिकता है
यह आदत अगर सुधर जाय
तब ही भारत से सच्ची मित्रता है।



Friday, 17 January 2014

नव वर्ष की शुभकामना

दो हजार तेरह को 
विदा करते हुए 
क्यों बाँट रहे हो 
मेवा और मिठाई 
दिल में लगे चोट का दर्द 
नहीं पड़ रहा सुनाई 
इस वर्ष 
महिलाओं के प्रति दुष्कर्म 
यौन उत्पीड़न 
हिंसा और बदनीयती 
शीर्ष स्तर के
       एक संत 
       एक जज 
       एक पत्रकार 
       एक प्रोफेसर के खिलाफ़ 
लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को देखते हुए 
कानून बना कर लगा दिया गया है अंकुश 
पुनः धर्म और न्याय के रखवालो के हाथों दुष्कर्म न हो 
इसी आशा के साथ 
नव वर्ष में शुभ कामना दे रहा है 
निरंकुश। 

Monday, 18 November 2013

जनता का संकल्प

राजनीतिक दल में
अपराधी
व्यभिचारी
बलात्कारी
माफिया
धनपति
बाहुबली
दबंग
अपनी हठ धर्मिता पर
उम्मीदवार बन कर जब भी जुटे
ऐसे धूमिल छवि वाले को
वोट नहीं देने का
जनता को लेना होगा संकल्प
कोई भी दूसरा नहीं है विकल्प
चुनाव में राजनीतिक दल को
आईना दिख जाएगा
अपराध की जाल से
राष्ट्र निकल पाएगा ।

युवा और वोट

युवाओं को पसंद है
दीपिका पादुकोण  के प्रेम प्रसंग
कैटरीना के  नए आशिक़
चिकेन कबाब
डी जे पर नाच
बीयर का स्वाद
वोट मांगने के लिए
क्यूँ करें फ़रियाद   
युवाओं को अच्छा लगता है
सोशल साइट्स पर करना चैट
अच्छी तरह समय कटता है इसमें बैठ
आज़ादी के बाद
युवा नेता वर्ग को पहचान गया है
वोट की राजनीति में
शतरंज का मोहरा हम नहीं होंगे
यह मान गया है ।
    

वोट की राजनीति

युवा
राजनीति
और वोट
चुनाव के माहौल में
इसी पर हो रहा है चोट
राजनीतिज्ञों की निगाहें
अठारह वर्ष के युवाओं की वोट पर
यही होंगे
हार जीत के निर्णायक
युवा वर्ग ही है इसके लायक
राजनीति में युवाओं की बुद्धिमत्ता पर विश्वास
ग्राफ बढ़ा है या
दिन दिन हो रहा है ह्रास
इस बार अवश्य सामने आएगा
अठारह वर्ष के युवाओं की राजनीति
वोट में अलग रंग दिखाएगा ।